टाइम से दवा खाना अब कौन भूलेगा
टाइम से याद दिलाना अब कौन भूलेगा
इस लाइब्रेरी से बड़ा वार्डरोब था तेरा
धुले कपड़े सुखाना अब कौन भूलेगा
धुंधलाती नहीं है अब शीशें यहां की
यहां गीज़र बुझाना अब कौन भूलेगा
चिपकती नहीं है अब मैग्गी बर्तन पे
इक बार करछुल चलाना अब कौन भूलेगा
अब कोई नहीं खाता खुदा की कसम
वादा करके निभाना अब कौन भूलेगा
पॉप कॉर्न नहीं फैंकता कोई मिसरा सुनके
वाह वाही बरसाना अब कौन भूलेगा