Minakhi Misra

  • Books
  • Poems
  • Stories
  • Opinions
  • Hindi
  • Archives
  • Library

  • बेटा

    बेटा बड़ा हो गया अब आराम होगा
    कहां मालूम था यूं सोचना हराम होगा

    उसके हर कल पे मेरा हर आज क़ुर्बान था
    क्या पता मेरे कल का क्या अंजाम होगा

    अपने पास भी बुला कर रख ले अगर तो
    बस फासले होंगीं और क़ुर्बत का नाम होगा

    महीने गुज़र गए यही सुन के कि
    पापा इस महीने भी काफी काम होगा

    कंधा देने वो खुद आये कि न आये
    उसका एक आंसू भी मेरा इनाम होगा

    नाम तक ठुकरा दिए जो सोचे थे मैंने
    पोती गुलनाज़ होगी पोता गुलफ़ाम होगा

    May 1, 2021

  • आगे बढ़ो

    क्यों बिख़र गया उसकी सांस निकलते ही
    बुझ जाना तो तय है चराग़ के जलते ही

    सितारों से पूछ ले उसका नया पता
    वो लोग मिलते हैं शहर से दूर चलते ही

    आदत डाल ले घड़ी उल्टी पहनने की
    उसका दिन जगता है तेरा दिन ढलते ही

    पर इस मायूसी में ख़ुदको तबाह मत कर
    तेरे दिन बदलेंगे तेरे बदलते ही

    भूल जा उस ख़ाब को जो फ़िर दिखेगा नहीं
    मिट गया वो ‘मिसरा’ तेरे आंख मलते ही

    April 30, 2021

  • शायर

    रोज़ कागज़ के हाथों फटना पड़ता है
    शायर हूँ शायरी से कटना पड़ता है

    शायरी वो जंग है जिसमें हर शायर को
    आप ही मुक़ाबिल अपने डटना पड़ता है

    इतना ज़िद्दी हूँ कि कभी गर अड़ जाऊं
    गऊ तक को रास्ते से हटना पड़ता है

    इक कौम का गुस्सा बुझाने दूसरे कौम पे
    क्यों इक नए हादसे को घटना पड़ता है

    हिंदी उर्दू तो दोनों के ज़ुबां पे हैं
    इन्हें क्यों मजहबों में बटना पड़ता है

    कायरों ने ऐसी आग लगाई है ‘मिसरा’
    शायरों को ये धुंआ छटना पड़ता है

    April 29, 2021

  • जमती नहीं

    ज़माने से दूर हुआ कि किसी से जमती नहीं
    तन्हाई में जाना कि मेरी मुझ ही से जमती नहीं

    अपने को आप ही में एक जज़ीरा बना दिया मगर
    अब इन लहरों की नटखट दिल्लगी से जमती नहीं

    आदत थी किताबों की गहराईयों में डूबने की
    अब उनसे बनी टीले की ऊंचाई से जमती नहीं

    अच्छा हुआ पुराने कागज़ ग़ुम हो गए ‘मिसरा’
    हिंदी पे दिल आ गया है अंग्रेज़ी से जमती नहीं

    April 28, 2021

  • क़िस्मत

    किस्मतवालों में भी बदकिस्मत उसे कहा जाता है
    जिसने पान डाला होता है कोई चाय ले आता है

    काले संगेमरमर वालों की परेशानियां और हैं
    घर आया रिश्तेदार उनपे काली नज़र लगाता है

    किसीको हैरत नहीं कि चंदू की चाची भाग गयीं
    चंदू का चाचा तो बस चांदनी रात में पास आता है

    भगवान की मूरत बिठाने वाले को ये वहम है कि
    वो बड़ा भक्त है उससे जो बस इक तस्वीर लगाता है

    और भी दिन आएंगे ऐसे जब लिखना यूं मुश्किल होगा
    शायर वही होता है जो तब भी मिसरा लिख पाता है

    April 27, 2021

  • नहीं देखा

    किसीने अपना मुक़द्दर नहीं देखा
    मछली ने कभी समंदर नहीं देखा

    ज़ेवर-ए-तरन्नुम उस गले में मिला
    जिस गले ने कभी ज़ेवर नहीं देखा

    झूठ कहती है अगर कहती है उसने
    एक बार भी मुझे पलट कर नहीं देखा

    मेरी तरक़्क़ी में यूँ खुश थे घरवाले
    किसीने मेरा झुका सर नहीं देखा

    दोस्तों ने मेरी किताब खरीद तो ली पर
    खोलके किसीने भी अंदर नहीं देखा

    उनसे वाहवाही की उम्मीद क्यों ‘मिसरा’
    जिन्होंने इक ढंग का शायर नहीं देखा

    April 26, 2021

  • तोहफ़े

    छत पे बेटे ने क्या नाटक लगाया है
    चुल्लू भर पानी में चंदा डुबाया है

    कहता है रोज़ चाँद तोहफ़े में देता है
    किसीको दिया एक वादा निभाया है

    शायद कॉलेज में कोई पसंद है इसे
    टीचर ने भी अटेंडेंस फुल ही बताया है

    कुछ दिन से घर के सारे काम कर रहा है
    कुछ बड़ा मांगने का प्लान बनाया है

    उसकी मीठी बातों में न फस जाना तुम
    कोयल भी कहता है घोसला बसाया है

    आ गए बेटे हाथ में नया शेर है क्या
    पुराने हैं पापा पहले सुनाया है

    रहने दो जनाब आंखों में साफ दिखता है
    कोई है जिसने रात का चैन चुराया है

    ये किताब तुम रोज़ खोलने लगे हो ‘मिसरा’
    बोलो किसका दिया गुलाब छुपाया है

    April 25, 2021

  • क्या ले आऊं

    तेरी शादी में बोल क्या ले आऊं
    दुआ नहीं है दवा ले आऊं

    बंद रखता है खिड़की शोहर तेरा
    बोतल में भरके फ़िज़ा ले आऊं

    पक्का आंगन महकने से रहा
    पहली बारिश का मज़ा ले आऊं

    छुप कर अब तू पी नहीं सकेगी
    इत्र में घोल के नशा ले आऊं

    पकाना तो तुझे पसंद नहीं
    मैं दो डब्बे हर सुबा’ ले आऊं

    आवाज़ दे “मिसरा” गर खुश नहीं है
    वहां से तुझे भगा ले आऊं

    April 24, 2021

  • नहीं जलता

    किताब जल जाए फ़लसफ़ा नहीं जलता
    निखरता है आग में सोना नहीं जलता

    मोहल्ले से सबको निकाल कर कहते हैं
    अब मज़हब के नाम मोहल्ला नहीं जलता

    सियासत वालों कभी अमर ज्योत देखो
    इंसां जलते है इरादा नहीं जलता

    जलते होंगे अमीरों से दूसरे अमीर
    हीरों के ताज से ये कासा नहीं जलता

    बड़ी आग लगाती है शायरी ‘मिसरा’
    बस कम्बख़त घर का चूल्हा नहीं जलता

    April 23, 2021

  • अधजला प्लास्टर

    शाम को जब वो मुस्कुराके बुलाती थी
    नींद भी माँ की लोरी सुनने आती थी

    बस उतने पैसे थे कि किताबें ले लूं
    माँ टीचर थी दुआओं में कमाती थी

    इस्त्री के कोयले जब महँगे हो गये थे
    बिस्तर के नीचे माँ कपड़े दबाती थी

    मोगरे का पौधा जो पापा लगा गुज़रे
    उसी के फूल के माँ गजरे लगाती थी

    पान थूंकते न जाने कब खूँ थूंकने लगे
    पापा को फूल नहीं माँ पान चढ़ाती थी

    मुझे आलू के सिवा कुछ न पसंद था
    पर टिफ़िन में माँ सब्ज़ी ही सजाती थी

    क्या अधजले प्लास्टर को भूल गया ‘मिसरा’
    टूटे हाथ से भी जब माँ खाना पकाती थी

    April 22, 2021

←Previous Page
1 … 64 65 66 67 68 … 77
Next Page→

Thank You.

Readers like you help me make my best art every day. The simplest way to support my work is to buy my books, or make a donation.

Privacy Policy | Terms of Service | Return & Refund Policy | WordPress | Contact

  • Follow Following
    • Minakhi Misra
    • Join 34 other followers
    • Already have a WordPress.com account? Log in now.
    • Minakhi Misra
    • Edit Site
    • Follow Following
    • Sign up
    • Log in
    • Report this content
    • View site in Reader
    • Manage subscriptions
    • Collapse this bar